Monday, December 26, 2011

बहुत याद आते हैं पापा...


( डॉक्टर एस पी सिंह )
( 5-8-1954----28-03-2011)
  • एक अद्भुत इंसानपिता और मित्र
  • आप हमेशा याद आएँगे
  • डॉक्टर एस पी सिंह फाउंडेशन आपके देखे हर सपने को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेगा पापा. 

जिंदगी की किताब से डीलीट करना चाहूँगा 2011

एक साल जिसे जिंदगी मे कभी याद नही करना चाहूँगा , मेरे सबसे प्यारे दोस्तएक शानदार इंसान और मेरेपिता को मुझसे छीना , दिल्ली मे मेरे सबसे अज़ीज आलोक तोमर सर को छीनास्टीव जॉब्स को छीनाऔर जाते जाते आदम गोंदवी को हमसे दूर ले गयाएक साल जिसे फिर कभी याद नही करना चाहूँगाबुराबहुत बुरा.. बहुत गुस्से मे हूँ, 2011 इसे जिंदगी की किताब से डीलीट करना  चाहूँगा.. 2012 मे अपने पापा के नाम पर डॉक्टर एस पी सिंह फाउंडेशन खोलना चाहूँगाये उनके लिए काम करेगा जिनके सर पर पिता का साया नही है,  .एक ऐसा साल जिसने मेरी जिंदगी बदल दी

हृदयेंद्र 

फुहार

My photo
प्यार करता हूँ सबसे, आपकी कोई भी मदद बिना नफा नुक्सान सोचे कर दूंगा, अपने गुस्से से बहुत डर लगता है, हमेशा कोशिश रहती है की बस ''गुस्सा'' न आये मुझे, लोग मुझे बहुत अच्छे दोस्त, शरीफ इंसान और एक इमानदार दुश्मन के तौर पर याद रखते हैं, एक बार दुश्मनी कीजिये, देखिये कितनी इमानदारी से ये काम भी करता हूँ,